Site icon रोजाना 24

पार्टी विरोधी कार्य करने वालों को मैं भी नहीं बख्शता….अनुशासनहीनता साबित करें.

चम्बा -: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी होने की खबर के बाद भरमौर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ब्रहमानंद ठाकुर ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि वे पार्टी लगातार दो बार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं.उनके कार्यकाल में किसी भी कार्यकर्ता ने पार्टी विरोधी कार्य नहीं किया क्योंकि वे स्वयं पार्टी विरोधी कार्य करने वालों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के पक्ष में थे.

उन्होंने कहा कि चुनावों में भरमौर कांग्रेस ब्लॉक में कांग्रेस प्रत्याशी 66 पंचायतों में हारे जबकि उन्हें मेरी गृह पंचायत दियोल व कुलेठ से लीड दिलवाई गई.उन्होंने कहा कि वे दियोल पंचायत से छ: बार पंचायत प्रधान का चुनाव जीत चुके हैं तो दो बार उनकी धर्मपत्नी गायत्री देवी चुनाव जीत चुकी हैं.पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि चुनाव में हार के कारणों पर मंथन करने के लिए पार्टी की आम सभा बुलाई जाती जहां कमेटी के चुनाव भी लोकतांत्रिक तरीके से करवाए जाते लेकिन कार्यकर्ताओं का सामना करने के बजाए बैकडोर कार्यवाही को अपनाया गया.जोकि अवैध है.उन्होंने कहा कि वे कार्यकारिणी के चुनाव के तरीके का विरोध कर रहे हैं न कि पार्टी का विरोध.उन्होंने कहा कि अभी भी समय है प्रदेश कांग्रेस भरमौर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से करवाए.उन्होंने कहा कि पार्टी के पुराने पदाधिकारियों को बिना किसी सबूत के नोटिस जारी करना ही पार्टी विरोधी कार्य है.इससे सामान्य पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर होता है. उन्होंने कहा कि सैकड़ों कार्यकर्ता इस चुनाव का विरोध कर रहे हैं क्योंकि यह युवा व पुराने कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी में पदभार सम्भाल कर पार्टी को बुलंदियों पर ले जाने का सपना संजोए थे.उन्होंने कहा कि अभी उन्हें नोटिस की प्रति तो नहीं मिली लेकिन वे अपना पक्ष हर वक्त हर जगह रखेंगे.

Exit mobile version