फतेहपुर, 13 फरवरी – फतेहपुर-रैहन रोड पर नरनूह कस्बे में आज सुबह एक ट्रक और निजी बस की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
नींद का झोंका बना हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दुर्घटना की वजह सड़क पर अचानक आए पशुओं को बचाने के प्रयास में कैंटर चालक का संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है।। घटना के समय निजी बस सवारियां उठा रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का खुलासा किया जा सकेगा।
स्थानीय लोगों ने की यातायात नियमों के सख्त पालन की मांग
इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय लोगों ने यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।
![](https://rozana24.com/wp-content/uploads/2025/02/FB_IMG_1739431877500-450x800.jpg)
![](https://rozana24.com/wp-content/uploads/2025/02/FB_IMG_1739431880122-800x600.jpg)
![](https://rozana24.com/wp-content/uploads/2025/02/FB_IMG_1739431882379-450x800.jpg)