Site icon रोजाना 24

जिला चम्बा का अंडर 14 का खेल कैलेंडर जारी

जिला चम्बा के अंडर 14 स्कूली बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिताओं का खेल कैलेंडर प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशक चम्बा ने जारी कर दिया है.28 मई को खजियार में डीईएसएसए की बैठक में जोनल व जिला स्तरीय अंडर 14 बालक-बालिकाओं की खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन पर निर्णय लिया गया.

पहले लड़कों की जोन स्तरीय खेलें शुरू होंगी जिसमें भटियात जोन की खेलें रावमापा होबार में 04 से 06 जून तक,केंद्रीय जोन की खेलें राउवि भटका में 15 से 17 जून तक,चुराह जोन की खेलें रावमापा भांदल में 20 से 22 जून तक,झज्जाकोठी जोन की खेलें रावमापा झज्जाकोठी में 29 जून से 01 जुलाई तक व भरमौर जोन की खेलें रावमापा होली में 10 से 12 जुलाई तक होंगी.

लड़कियों के वर्ग की जोनल खेलें लड़कों की प्रतियोगिताएं समाप्त होने के बाद ही शुरू हो जाएंगी.जिसके तहत चुराह जोन 1 की खेलें रावमापा डुगली में 18 व 19 जुलाई को,भरमौर जोन की खेलें रावमापा (कन्या) में 26 व 27 जुलाई को,चुराह 2 की खेलें राउवि सुरगानी में 06 व 07 अगस्त को,केंद्रीय जोन की खेलें रावमापा सिढकुंड में 06 व 07 अगस्त को व भटियात जोन की खेलें 16 व 17 अगस्त को रावमापा होबार में होंगी.

जोन स्तरीय खेलें समाप्त होने के बाद चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे.

लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिताएं 23 से 25 अगस्त को रावमापा झज्जाकोठी में होंगी तो लड़कों की प्रतियोगिताएं रावमापा बनीखेत में 11 सितम्बर से 12 सितम्बर को होंगी.यहां से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित खिलाड़ियों के लिए अभ्यास शिविर आयोजित किये जाएंगे.

Exit mobile version