प्रशासन ने सुनी रोजाना24 की आवाज,करूंटू गांव को चार दिन में पानी मुहैया करवाने के निर्देश.

चम्बा -: औरा पंचायत के करूंटू गांव के प्यासे लोगों के लिए जल्द बहाल होगी पेयजल आपूर्ति.

ग्राम पंचायत औरा के करूंटू गांव में पिछले चौबीस दिनों से जल संकट बना हुआ है.गांव की इस समस्या को WWW.rozana24.com द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था जिस पर उपमंडलाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग से समस्या का कारण व समाधान जाना तो पता चला कि गांव के लिए दो किमी लम्बी पाईप लाईन बिछाई जानी है.उपमंडलाधिकारी ने कहा कि पहले रबड़ की पाईप लाईन बिछाकर अस्थाई रूप से पेयजल की व्यवस्था की जाएगी.जबकि इसके साथ ही जीआई पाईप लाईन बिछाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा ताकि लोगों की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो सके.उपमंडलाधिकारी ने कहा लोगों की समस्या को देखते हुए कार्य शुरू करवा दिया गया है और अगले पांच से छ: दिनों में गांव में पानी की व्यवस्था हो जाएगी.