Site icon रोजाना 24

10 जून को भरमाणी में चलेगा बड़ा सफाई अभियान..एसडीएम करेंगे नेतृत्व.

चम्बा -: भरमाणी माता मंदिर क्षेत्र एक धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि यह प्राकृतिक पेयजल का मुख्य स्रोत व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी है.इस स्थान पर साफ सफाई के लिए लोग कई बार अभियान चला चुके हैं.लेकिन एक दिन के अभियान के कुछ दिनों बाद ही समस्या वहीं पहुंच जाती है.श्रद्धालुओं व पर्यटकों द्वारा कचरा खुले में ही फेंक दिया जाता है.

इस महत्वपुर्ण स्थान की साफ सफाई को लेकर उपमंडलाधिकारी पृथीपाल सिंह ने रविवार 10 जून को विशेष व बड़ा सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है.इस अभियान में सरकारी कर्मचारी अधिकारी,गैर सरकारी संगठन, महिला मंडल,एनएसएस स्वयं सेवी,व मीडिया कर्मी एक दिन का श्रमदान करेंगे.उपमंडलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान सुबह ठीक ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा जिसमें मंदिर परिसर,पेयजल स्रोत व आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई की जाएगी.साफ सफाई के दौरान एकत्रित कचरे का निष्पादन पेय जल स्रोतों से दूर किया जाएगा.उन्होंने स्थानीय स्वयं सेवियों को मीडिया के माध्यम से कार्य में सहयोग के लिए आमंत्रित किया है.उन्होंने कहा कि भविष्य में इस स्थान की साफ सफाई के लिए पुख्ता योजना तैयार की जाएगी.

Exit mobile version