चम्बा -: भरमौर के रावमापा में चल रही एनएसएस अधिकारी वर्ग की चार दिवसीय कार्यशाला आज समाप्त हो गई.कार्यशाला के समापन समारोह के मुख्यातिथि प्रधानाचार्य डाईट मंडी बलवीर भारद्वाज रहे.इस अवसर पर उपस्थित मेजबान रावमापा भरमौर के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने कहा कि कार्यशाला का सफल आयोजन अधिकारियों की अनुशासित सहभागिता व स्थानीय स्कूल के अधयापकों व छात्रों के योगदान के कारण सम्भव हो पाया है.उन्होंने कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया.समारोह की विशेष अतिथि एनएसएस क्षेत्रीय निदेशक उत्तरी क्षेत्र मधुबाला ने कहा कि राष्ट्र व समाज सेवा के लिए एनएसएस अधिकारियों व स्वयं सेवियों को ही नहीं अपितु समाज के हर वर्ग को आगे बढ़कर सहयोग करना होगा.कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए सब लोगों ने संयोजक मीना चाढ़क के योगदान की सराहना की समारोह में सभी वक्ताओं ने कहा कि वे भविष्य में फिर यहां शिविर लगाने की मांग उच्चाधिकारियों से करेंगे.
समारोह में रावमापा के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर सबका मनोरंजन किया.