शनिवार को हमीरपुर जिले के बड़सर थाना पुलिस की एक टीम ने गश्त के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान राहुल कुमार, निवासी गांव संतला निहरी, तहसील रक्कड़, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान निगला हेरोइन से भरा लिफाफा
पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और ₹10,000 नकद बरामद किए। तलाशी के दौरान आरोपी ने अपने थैले से एक पारदर्शी लिफाफा निकाला और उसे तुरंत निगल लिया।
निगलने के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि लिफाफे में हेरोइन (चिट्टा) थी। लिफाफा निगलने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे तुरंत एम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी पहले भी नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में शामिल रहा है।
पहले दर्ज मामले:
- मामला संख्या 109/2023: जिसमें आरोपी के पास से 2.88 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी।
- मामला संख्या 134/2023: जिसमें आरोपी से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी।
इन दोनों मामलों में चालान तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किए जा चुके हैं, जो फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन हैं।
पुलिस नाका तोड़कर भाग चुका है आरोपी
यह आरोपी 21 जनवरी 2025 को भी पुलिस का नाका तोड़कर फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि राहुल कुमार नशीले और मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में सक्रिय है और वह इस कारोबार का आदी बन चुका है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि नशीले पदार्थों की तस्करी और उपयोग के खिलाफ अभियान में सहयोग करें। नशीले पदार्थों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।