जोल पुलिस ने जंगल से पकड़ा शराब से भरा ट्रक, पांच आरोपी गिरफ्तार

जोल पुलिस ने जंगल से पकड़ा शराब से भरा ट्रक, पांच आरोपी गिरफ्तार

जिला ऊना के पुलिस थाना बंगाणा के अंतर्गत जोल पुलिस ने गश्त के दौरान एक बड़ी कार्रवाई में 344 पेटी अवैध शराब से भरा ट्रक जंगल से बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का खुलासा

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेहलां गांव के पास राधा स्वामी सत्संग घर के समीप जंगल में एक संदिग्ध ट्रक खड़ा है। गुरुवार रात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली, जहां से 344 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। इसमें 200 से अधिक पेटियां देसी शराब और 110 पेटियां अंग्रेजी शराब की थीं।

गिरफ्तार आरोपी और ट्रक चालक का पकड़ा जाना

मामले में पुलिस ने विशाल सिंह, यश, संजय कुमार, और गुरदेव सिंह को मौके से गिरफ्तार किया। ट्रक चालक शुरू में फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे बाद में पकड़ लिया।

पुलिस का बयान

एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी को लेकर पुलिस ने आबकारी अधिनियम (एचपी एक्साइज एक्ट) की धारा 39(1) के तहत केस दर्ज किया है। ट्रक और शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है, और यह पता लगाया जा रहा है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है।