जिला हमीरपुर के गलोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ढो गांव में एक पूर्व सैनिक द्वारा ससुराल में हंगामा करने और अपनी पिकअप को 150 फीट गहरे नाले में गिराने की घटना सामने आई है। यह घटना 17 जनवरी की रात करीब 1 बजे की है। आरोपी जमाई ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष से बहस के बाद गुस्से में यह कदम उठाया।
पत्नी को ले जाने की जिद और धमकियां बनी विवाद का कारण
सूत्रों के अनुसार, आरोपी पूर्व सैनिक है और पिकअप चालक के रूप में काम करता है। उसकी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते पत्नी अपने मायके में रह रही थी। आरोपी अपनी पत्नी को जबरन अपने साथ ले जाने की जिद कर रहा था और ससुराल वालों को धमकियां दे रहा था।
गुस्से में आकर आरोपी ने ससुराल का सामान तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। इसके बाद उसने अपनी पिकअप को 150 फीट गहरे नाले में गिरा दिया। गनीमत यह रही कि पिकअप चील के पेड़ों से टकराकर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पड़ोसियों की मदद से पुलिस पहुंची मौके पर
रात के समय हंगामे और चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। इसके बाद उन्होंने तुरंत गलोड़ पुलिस चौकी को सूचित किया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी शशिकांत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
शराब के सेवन की आशंका, मेडिकल जांच कराई गई
पुलिस ने आरोपी की मेडिकल जांच कराई, जिसमें शराब के सेवन की आशंका जताई गई है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बड़ा हादसा टलने से राहत
हालांकि, पिकअप के पेड़ों से टकराकर रुक जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना ने स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना दिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने यह कृत्य शराब के नशे में किया या इसके पीछे कोई और कारण था।