परवाणू में ट्रक चालक से लूटपाट: हरियाणा निवासी एक आरोपी गिरफ्तार, तीन अन्य फरार

परवाणू में ट्रक चालक से लूटपाट: हरियाणा निवासी एक आरोपी गिरफ्तार, तीन अन्य फरार

परवाणू पुलिस ने ट्रक चालक से लूटपाट के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन आरोपी फरार हैं। यह घटना 15 जनवरी 2025 को हिमाचल प्रदेश के परवाणू क्षेत्र में हुई थी, जब मंडी जिले के करसोग निवासी ट्रक चालक हिमेंद्र कुमार के साथ चार युवकों ने लूटपाट की थी।

हिमेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे अपने ट्रक (HP07E-5768) के साथ ततापानी से कालका की ओर ईंटें खरीदने जा रहे थे। दोपहर करीब 12:15 बजे जब वे टिपरा के पास हिमाचल-हरियाणा सीमा के नजदीक बाथरूम करने के लिए रुके, तो चार युवकों ने उन पर हमला कर दिया। इनमें से दो युवक एक मोटरसाइकिल (HR49K-9706) पर आए थे, जबकि अन्य दो ने अपनी मोटरसाइकिल सड़क के दूसरी ओर खड़ी की थी।

ट्रक चालक से 12,400 रुपये की नकदी और चाबी छीनकर फरार

आरोपियों ने हिमेंद्र कुमार को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और उनका पर्स छीन लिया, जिसमें 12,400 रुपये नकद थे। इसके अलावा, आरोपियों ने ट्रक की चाबी भी अपने साथ ले ली और वहां से फरार हो गए। घटना के बाद हिमेंद्र कुमार ने तुरंत परवाणू थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई: एक आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिलें जब्त

मामले की गंभीरता को देखते हुए परवाणू पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने 16 जनवरी 2025 को हरियाणा के कालका स्थित सीताराम खेड़ा से वारदात में शामिल एक आरोपी पारस (22 वर्ष), पुत्र तिलक राज, निवासी टिब्बी मोहल्ला, कालका, को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई दोनों मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया है। इन मोटरसाइकिलों के नंबर HR49K-9706 और HR49G-3559 हैं। जांच में पता चला है कि ये मोटरसाइकिलें वारदात में शामिल फरार आरोपियों रितिक और अर्जुन की हैं, जो कालका के ही निवासी हैं।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि वारदात के बाद से तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़ित से लूटे गए नकदी की भी बरामदगी होगी।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पारस को आज अदालत में पेश किया। साथ ही, आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। मामले की आगे की जांच जारी है।