Site icon रोजाना 24

..बीस दिनों से नहीं आया पानी !

चम्बा -: ग्राम पंचायत औरा के करूंटू गांव के लोगों को बीस दिनों से नहीं दिया जा रहा पेयजल.

भरमौर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले कुछ गांवों में गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है तो कुछ गए गांवों में तो लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं.ग्राम पंचायत औरा के करूंटू गांव में लोगों को पिछले बीस दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.पंचायत की महिला समाज सेवी मुनि देवी ने कहा कि गांव की आबादी कम है इसलिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लोगों को यह कह कर चुप करा देते हैं कि पानी कम है पहले ज्यादा आबादी वाले गांवों को सप्लाई किया जाएगा.लेकिन कर्मचारी न पहले व न ही बाद में पेयजल मुहैया करवा रहे हैं.उन्होंने कहा कि गांव के नजदीक कोई प्राकृतिक जल स्रोत भी नहीं है जहां से वे पेय जल की व्यवस्था कर सकें.लोगों के साथ साथ मवेशियों को भी कई बार प्यासा रहना पड़ रहा है.उन्होंने भरमौर प्रशासन से मांग की है कि उनके गांव में पेयजल व्यवस्था बहाल करवाई जाए.इस मामले में उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह ने कहा कि वे विभाग को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं.

Exit mobile version