हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की बेटी ने अपनी मेहनत और लगन से हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS) परीक्षा में सफलता हासिल की है। नौ घंटे की बैंक नौकरी के बाद पढ़ाई करने वाली इस होनहार छात्रा ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।
सिरमौर जिले से संबंध रखने वाली आस्था मलहंस ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा घोषित HAS परीक्षा 2024 के फाइनल रिजल्ट में सफलता पाई है। वह एसबीआई (SBI) बैंक में कार्यरत थीं और अपनी नौकरी के साथ-साथ कठिन परिश्रम से पढ़ाई जारी रखीं।
नौकरी और पढ़ाई का संतुलन
आस्था ने बैंक में 9 घंटे की नौकरी के बाद अपनी पढ़ाई के लिए समय निकाला। उनकी इस लगन और समर्पण ने उन्हें इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता दिलाई। इस बार घोषित रिजल्ट में लड़कियों ने बड़ी संख्या में बाजी मारी है, और आस्था ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करके यह साबित किया है कि मेहनत से सब कुछ संभव है।
परीक्षा और परिणाम
HAS परीक्षा के लिए पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) 2 जनवरी से 6 जनवरी 2025 तक शिमला में आयोजित किया गया। मेंस परीक्षा 2024 का आयोजन 3 से 10 अक्टूबर के बीच हुआ था। इस परीक्षा में कुल 30 पदों के लिए उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन केवल 20 पदों पर ही योग्य उम्मीदवार मिले।
आस्था ने अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय से इस परीक्षा में सफलता हासिल की। उनका कहना है कि प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना उन्होंने काफी पहले देखा था और इसके लिए उन्होंने कभी भी अपनी तैयारी में कमी नहीं आने दी।
सिरमौर का गौरव
आस्था की इस सफलता से सिरमौर जिले का नाम और भी ऊंचा हो गया है। वह अब प्रदेश की प्रशासनिक सेवा में अपनी सेवाएं देंगी। आस्था ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया है।
लंबे समय तक याद रखी जाने वाली यह सफलता हिमाचल प्रदेश की बेटियों के लिए एक मिसाल बनेगी।