Site icon रोजाना 24

सिरमौर: शिलाई के बड़वास में पिकअप गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, दो लोगों की मौत

सिरमौर: शिलाई के बड़वास में पिकअप गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, दो लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। बड़वास के समीप कालीढांग क्षेत्र में एक पिकअप गाड़ी (HP 85 0197) अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना का खुलासा

शनिवार रात को हुए इस हादसे की जानकारी रविवार सुबह मिली, जब एक स्थानीय व्यक्ति ने खाई में गाड़ी का मलबा देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। खाई की गहराई और कठिन भौगोलिक स्थिति के कारण शवों को निकालने में बचाव दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान 25 वर्षीय गुड्डू नेगी, पुत्र अतर सिंह, निवासी गांव एराणा, डाकघर बालीकोटी, तहसील शिलाई और 22 वर्षीय मुकेश, पुत्र केदार सिंह, निवासी गांव बुटियाना, डाकघर ग्वाली, तहसील शिलाई के रूप में हुई है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने गाड़ी के मलबे को बरामद कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version