हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने लंबे इंतजार के बाद बंपर भर्तियों पर मुहर लगा दी है। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत राज्यभर में विभिन्न श्रेणियों के 1450 पदों को भरा जाएगा। स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी ने इस संबंध में एनएचएम निदेशक को पत्र जारी कर दिया है।
प्रमुख पद और संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे ज्यादा 622 पद स्टाफ नर्स के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा अन्य पदों में शामिल हैं:
- ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट: 138 पद
- कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ): 530 पद
- फार्मासिस्ट: 24 पद
- काउंसलर: 57 पद
- अन्य पद: फिजियोथेरेपिस्ट, ऑडियोलॉजिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट, मनोवैज्ञानिक, ऑप्टोमैट्रिस्ट, स्पेशल एजुकेटर, मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर, कंसल्टेंट (विभिन्न योजनाओं के तहत)।
भर्ती प्रक्रिया को मिली मंजूरी
एनएचएम ने इन पदों पर भर्ती के लिए 5 दिसंबर 2023 को राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी। अब स्वास्थ्य विभाग ने इसे आउटसोर्स आधार पर मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवश्यक बजट का प्रबंधन करेंगी। एनएचएम केंद्र सरकार की योजना है, लेकिन इसके तहत नियुक्त कर्मचारी प्रदेश सरकार के तहत सेवाएं देंगे।
नर्सिंग स्टाफ की आउटसोर्स भर्ती पर उठ रहे सवाल
भर्ती प्रक्रिया के तहत सबसे ज्यादा विवाद आउटसोर्स आधार पर नर्सिंग स्टाफ की भर्ती को लेकर हो सकता है। प्रशिक्षित नर्सें लंबे समय से रेगुलर भर्ती का इंतजार कर रही हैं। ऐसे में आउटसोर्स आधार पर नियुक्ति को लेकर असंतोष बढ़ सकता है।
नर्सिंग संघ की एक सदस्य ने बताया, “हम कई वर्षों से नियमित भर्ती की मांग कर रहे हैं। आउटसोर्सिंग से हमें अस्थायी सुरक्षा मिलती है, लेकिन स्थिरता और सेवा शर्तों के मामले में यह समाधान नहीं है।”
अस्पतालों में स्टाफ की कमी होगी दूर
भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में स्टाफ की भारी कमी को दूर किया जा सकेगा। इससे मरीजों को तकनीकी रूप से दक्ष स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। वर्तमान में अस्पतालों में स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वित्तीय प्रबंधन और प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवश्यक वित्तीय प्रबंधन केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त जिम्मेदारी होगी। एनएचएम के तहत आने वाले बजट का उपयोग इन नियुक्तियों के लिए किया जाएगा।