Site icon रोजाना 24

प्रशासनिक अधिकारी और सीट बेल्ट ! यह हुई न बात.

भरमौर उपमंडल में इन दिनों यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खूब चालान कट रहे हैं.यातायात नियमों की अवहेलना करने पर चालान किया जाना प्रशंसनीय कार्य है.लेकिन यह चालान मात्र निजि या टैक्सी चालकों के ही क्यों किए सरकारी वाहन चालकों व अधिकारियों के क्यों नहीं कट रहे जो बड़ी शान से आम जनता के पैसे से खरीदे वाहनों में रौब से तो घूमते हैं लेकिन न कभी सीट बेल्ट पहनते व न यातायात नियमों की परवाह करते हैं.पुलिस अभी सरकारी क्षेत्र के ऐसे चालकों व वाहन सवारों के चालान नहीं काट रही.

लेकिन इन सब से परे एक नए प्रशासनिक अधिकारी भरमौर में नियुक्त हुए हैं जो वाहन में बैठते ही सीट बेल्ट पहन लेते हैं.इस अधिकारी को प्रदेश सरकार ने हाल ही में एडीएम भरमौर का पदभार भी सौंपा है.जी हां यहां हम प्रशासनिक अधिकारी पृथी पाल सिंह की ही बात कर रहे हैं.वे स्वयं तो यातायात नियमों की पालना कर ही हैं,उन्होंने भरमौर में कानून व यातायात नियमों की पालना करने के लिए सभी कर्मचारी अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं.उनका कहना है कि वे अगर स्वयं नियमों की पालना करेंगे तो उससे अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरणा मिलेगी.पृथीपाल सिंह ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे स्वयं तो यातायात नियमों का पालन करते हैं लेकिन वाहन में बैठे अन्य लोगों को भी नियमों के प्रति जागरूक बनाएं व उन्हें सीट बेल्ट पहनने के लिए कहें.

Exit mobile version