हड़सर में भूसंख्लन प्रभावित स्थल पर बनेगा लोहे का पुल !

हड़सर में भूसंख्लन बाधित स्थल पर लोहे का छोटा पुल बनाने के निर्देश.

उपमंडल अधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने आज हड़सर में भूसंख्लन से बाधित स्थल का दौरा किया.घटना स्थल का जाएजा लेने के पश्चात उन्होंने लो नि वि को निर्देश दिए कि मणिमहेश यात्रियों की आवाजाही की समस्या को देखते हुए इस स्थान पर लोहे के गार्डर से एक पुल का निर्माण करें ताकि यात्री सुरक्षित व सुगमता से यात्रा कर सकें.उन्होंने कहा कि इस पुल को जल्द से जल्द बनाया जाये.

उपमंडलाधिकारी ने कहा कि हड़सर मणिमहेश के जलधार मंदिर के मुहाने पर भूसंख्लन होने के कारण करीब बीस मीटर का रास्ता पूरी तरह बह गया है जिस कारण इस मार्ग पर आवाजाही पूर्णतया ठप्प हो गई है.इस दौरान उनके साथ लो नि वि भरमौर के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे.