एसडीएम ने कन्या छात्रावास भरमौर का किया औचक निरीक्षण.

भरमौर में आज उपमंडलाधिकारी पृथी पाल सिंह ने राजकीय कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बच्चों के बिस्तर गंदे थे तो फर्श की दशा भी दयनीय थी.निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बच्चों की कक्षाएं धूप में चलाई जा रही थीं बच्चे गर्मी से बेहाल थे.उपमंडलाधिकारी ने छात्रावास की वार्डन को निर्देश दिए कि छात्रावास के बिस्तरों को बच्चों से न धुलवाया जाए.बिस्तर धोने व साफ सफाई कार्य के लिए तुरंत टेंडर आमंत्रित किए जाएं.उन्होंने छात्रावास की लड़कियों को अलग से बिठाकर व्यवस्था की पड़ताल की.उन्होंने वार्डन व प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि छात्रावास की बच्चियों को सरकार द्वारा जारी मेन्यु के अनुसार खाना दिया जाए.व छात्रावास भवन में टाईलें लगवाने के भी निर्देश दिए गए.इस दौरान उन्होंने हॉस्टल कैम्पस में लड़कियों की सुरक्षा व्यवस्था की भी पड़ताल की.उन्होंने कहा कि अध्यापक अपनी सुविधा के लिए बच्चों की कक्षाएं बाहर धूप में न लगाएं.

इस दौरान प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने उपमंडलाधिकारी को छात्रावास व स्कूल में ढांचागत विकास से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया.