बिना तैयारी बैठक में न आएं,पंचायत समिति की बैठक में बोले विधायक

लघुसचिवालय भरमौर में आज पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक बुलाई गई.बैठक में पंचायत समिति सदस्यों  के अलावा भरमौर पांगी विस के विधायक जिया लाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की बैठकों को अधिकारी वर्ग गम्भीरता से लें क्योंकि विकास कार्यों की रूपरेखा इन्हीं बैठकों से तैयार की जाती हैं.बैठक में पूर्व  कार्यवाही की समीक्षा करते हुए हुए विधायक ने पाया कि कुछ विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों की कोई जानकारी नहीं है.जिस पर उन्होंने उपमंडलाधिकारी भरमौर को अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा.उन्होंने कहा कि बिना तैयारी बैठक में न आएं.

बैठक में उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह,पंचायत समिति अध्यक्षा नीलम,उपाध्यक्ष अरुण सहित जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य भी मौजूद रहे.