हड़सर मणिमहेश मार्ग पर हुए भारी भूसंख्लन के कारण मणिमहेश की ओर गए करीब डेढ सौ लोग फंस गए.लोगों को बाधित स्थल से निकालने के लिए लो नि वि ने धन्छो नाला के ऊपर अस्थाई तरंगड़ी का निर्माण किया.लो नि वि का कहना है कि मणिमहेश व कुगति की ओर लोगों की आवाजाही जारी रखने के लिए यह अस्थाई तरंगड़ी बनाई गई है.विभाग ने लोगों से सावधानी से गुजरने की अपील की है.
भूसंख्लन से बाधित कुगति सड़क मार्ग को बहाल करने मैं विभाग को अभी समय लग सकता है क्योंकि वहां अभी भी लगातार पत्थर गिर रहे हैं.ऊपरी भाग में आई दरारों के कारण अभी और भू संख्लन की सम्भावना बना हुई है.