केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित होने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की परीक्षा की तारीख अब बदलकर 14 दिसंबर 2024 कर दी गई है। इससे पहले यह परीक्षा 1 दिसंबर को निर्धारित थी। CBSE ने परीक्षा की नई तारीख की घोषणा करते हुए उम्मीदवारों को 16 अक्टूबर 2024 तक आवेदन करने की अनुमति दी है।
यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में पेपर-1 का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, जबकि पेपर-2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। CTET के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हो चुकी है और 16 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी।
CBSE ने यह भी जानकारी दी है कि यदि उम्मीदवारों की संख्या अधिक होती है, तो कुछ राज्यों में 15 दिसंबर को भी परीक्षा आयोजित की जा सकती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड के साथ दी जाएगी।