Site icon रोजाना 24

सेवा भारती के सौजन्य से आयोजित छ: दिवसीय एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन

सेवा भारती के सौजन्य से आयोजित छ: दिवसीय एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन

धर्मपुर: सेवा भारती सरकाघाट के सौजन्य से आयोजित छः दिवसीय एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन आज सरकाघाट शिव मंदिर के महंत बाबा लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में किया गया। इस शिविर में प्रतिदिन 100 मरीजों का इलाज किया गया, जिसमें बिना दवाई और इंजेक्शन के विभिन्न बीमारियों का इलाज शामिल था।

डॉ. निधि शर्मा, डॉ. शिव कुमार, और अमित शर्मा की टीम ने इस शिविर में सर्वाइकल, माइग्रेन, गठिया, मनोरोग, यूरिक एसिड, डिस्क प्रॉब्लम, शुगर, मोटापा, एलर्जी, जोड़ों का दर्द, लकवा, पेट के रोगों का इलाज किया। इस उपचार से लोगों को काफी लाभ हुआ और कई मरीजों ने इस शिविर को पुनः आयोजित करने का आग्रह किया।

महंत लक्ष्मी नारायण गिरी ने इस अवसर पर कहा, “यह प्राचीन और प्रसिद्ध पद्दति है और इसका लाभ सभी को उठाना चाहिए। इसे सीखने का भी प्रयास करना चाहिए, क्योंकि प्रतिदिन बढ़ रही बीमारियों और मोबाइल के कारण भी रोग बढ़ रहे हैं।”

सेवा भारती के सचिव ललित जमवाल ने बताया कि सेवा भारती विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेती है। उन्होंने कहा, “सेवा भारती आगजनी की घटना में लोगों की सहायता, प्रथम से पांचवी तक के बच्चों के लिए संस्कार केंद्र, ट्यूशन केंद्र, मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, प्राकृतिक चिकित्सा कैंप, परीक्षाओं की तैयारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वंचित और पीड़ित लोगों की सहायता करती है।”

इस मौके पर सेवा भारती के अध्यक्ष राजकुमार, सचिव ललित जमवाल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, स्वास्थ्य प्रमुख विक्रम कुमार, लेखराज, और मोहित राणा सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। यह शिविर स्थानीय समुदाय के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हुआ और लोगों ने इस प्रकार के और भी शिविरों की मांग की।

Exit mobile version