टैंक में सांप मामला,सहायक अभियंता भरमौर ने ली आईपीएच लाईनमैनों की क्लास

पेयजल स्रोतों की साफ सफाई न करने वाले कर्मचारियों की सहायक अभियंता ने लगाई क्लास.कहा भविष्य में शिकायत आई तो निलंबन तय मानें.

बलमुई पेयजल टैंक में सांप मिलने के मामले पर आज सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता शरती राम शर्मा ने तमाम कर्मचारियों की बैठक बुलाई जिसमें कर्मचारियों से उक्त पेयजल टैंक की हालत के बारे में जानकारी ली.

शरती राम शर्मा ने कहा कि उक्त टैंक से पानी की सप्लाई बंद रखी गई थी.नाले के इनटेक से पानी की सप्लाई टैंक के बाहर से दी गई थी.उन्होंने कहा कि टैंक की मुरम्मत की करवाई जानी है इसके बाद इस टैंक से पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी.विभागीय अधिकारी ने स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए कर्मचारियों को कड़े निर्देश तो दिए लेकिन यह निर्देश हमेशा की तरह ही अनसुने किए जाएंगे या फिर कर्मचारी वाकई लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्धता के लिए गम्भीर होंगे.

उधर घटना की जानकारी मीडिया में देने वाले वार्ड सदस्य प्रताप चंद पर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मामले को दबाने का दबाव बनाने का प्रयास किया.प्रताप चंद ने कहा कि उन पर दबाव बनाया जा रहा है.