पठानकोट भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गैहरा नामक स्थान पर ट्राला फंस जाने के कारण घंटों से जाम लगा गया है.
बाधित स्थल के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गयी हैं.जिसमें लम्बे रूट पर चलने वाली बसें भी शामिल हैं.ट्राले को हटाने के लिए अभी मात्र उसके चालक व क्लीनर ही संघर्ष कर रहे हैं.ट्राला विद्युत परियोजना का सामान लेकर होली की ओर जा रहा था.सड़क के बीचों बीच खराब हो जाने के कारण यातायात ठप्प हो गया है.
मामले पर एन एच अधिशाषी अभियंता दिवाकर पठानिया ने कहा कि उच्च मार्ग की चौड़ाई का कार्य चल रहा है इस लिए बड़े वाहनों को उचित समय देखकर ही सड़क पर निकलना चाहिए.माल वाहक बड़े वाहनों को ऐसे समय चलना चाहिए जब सड़क पर यातायात कम से कम हो.
यातायात अवरुद्ध होने की सूचना पाकर एसपी चम्बा डॉ मोनिका भटुंंगरू ने गहरा पुलिस चौकी को यातायात बहाली के निर्देश दे दिए हैं.