Site icon रोजाना 24

गाड़ी गिरा कर भागा चालक !

दिनांक 24-05-2018 को पुलिस थाना सदर मे मुकदमा नम्बर 123/18 जेर धारा 279,337 भारतीय दण्ड सहिंता दर्ज हुआ है जिसमे शिकायत कर्ता श्री संयज भाटी ने बताया कि दिनांक 23-05-2018 को यह अपने रिश्तेदारो के साथ दो गाडियां पिक अप नम्बर HP-38सी-7974 व HP-72-4160 लेकर पठानकोट से चम्बा आ रहे थे तो जब यह भनेरा मोड पर करीब 11.40 बजे रात को पहूंचे तो गाडी नम्बर HP-72-4160 के चालक शुभम पुत्र गिरधारी लाल गांव कुल्हान डा0 लग्गर त0 नूरपुर जिला कांगडा ने गाडी को लापरवाही व तेज रफ्तारी से चलाते हुये गाडी को सडक से करीब 10/12 फुट नीचे गिरा दिया और खुद दुर्घटनास्थल  से भाग गया । इस दुर्घटना में लगभग आठ व्यक्तियो को चोटे आई है जो इस समय इलाज के लिए चंबा अस्पताल के लिए रैफर किए गए  हैं .जिस पर मुकदमा उपरोक्त शुभम के खिलाफ दर्ज थाना किया गया । आरोपी कि गिरफ्तारी शेष है व अगामी तफ्तीश जारी है ।

Exit mobile version