Site icon रोजाना 24

एक और जनजातीय व्यक्ति हुआ ठगी का शिकार !

जनजातीय  क्षेत्र भरमौर की चौबीया पंचायत में बैंक अधिकारी बनकर एक व्यक्ति के खाते से 59 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चौबीया पंचायत के सेरकाउ गांव निवासी बलवंत कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह अज्ञात नंबर से उसे फोन आया। इसमें उन्हें बताया कि उनके बैंक खाते की जांच हो रही है। इसके लिए उन्हें एटीएम और बैंक नंबर बताना होगा। उन्होंने सोचा कि बैंक से कॉल आई है।इसके चलते उन्होंने बैंक खाता नंबर के बारे में सारी जानकारी दे दी। इसके कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके बैंक खाते 59 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। मैसेज को देख वह हैरान रह गए। खाते से पैसे निकलने के बारे में जब उन्होंने बैंक जाकर पूछताछ की, तो वहां पर उन्हें बताया गया कि उन्होंने अज्ञात लोगों को बैंक खाते से संबंधित महत्वपूर्ण की जानकारी दी। इसकी वजह से उनके खाते से पैसे निकाल लिए गए हैं।इसके बाद उन्होंने भरमौर थाना में जाकर इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है। एसएचओ राजेश गुलेरिया ने बताया कि छानबीन में पुलिस को दो मोबाइल नंबरों की जानकारी मिली है। इनकी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस प्रकार के झांसे में न आए। इसके साथ ही अपने बैंक और एटीएम संबंधित कोई भी जानकारी किसी अजनबी को नहीं दी।पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि भरमौर में एक व्यक्ति के बैंक से पैसे निकालने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

Exit mobile version