Site icon रोजाना 24

भरमौर में कैसे बचेंगे एनएच के राडार में फंसे अवैध निर्माण ?

एन एच प्राधिकरण ने नापे अवैध कब्जे,कब्जाधारियों में हड़कम्प !

राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण ने आज ददवां से भरमौर एनएच 154ए के अंतर्गत आने वाली भूमि की पैमाईश की.एनएच के सहायक अभियंता बीर सिंह व नायब तहसीलदार फकीर चंद ने पूरे दल बल के सड़क मार्ग की पैमाईश ददवां नामक स्थान से भरमौर की ओर शुरु की.इस भाग में पैमाईश के दौरान राजस्व विभाग के फीते ने उन भवनों को भी नाप डाला जो कि अवैध रूप से प्राधिकरण की भूमि पर कब्जा किए हुए थे.इन कब्जों में कुछ कब्जे हाल के ही कुछ माह में निर्मित हुए हैं जबकि यह सर्वविदित था कि पठानकोट से भरमौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग का निर्माण कार्य शुरु होने वाला है.शाम तक राजस्व विभाग ने सावनपुर तक  पैमाईश की जिस दौरान सड़क के दोनों ओर प्राधिकरण की भूमि की निशानदेही की.प्राधिकरण निशानदेही की पूरी विडीयो व फोटो ग्राफी कर रिकॉर्ड सुरक्षित रख रही है.निशानदेही के बाद प्राधिकरण के फीते के राडार में आए अवैध कब्जाधारकों के हाथ पैर फूलने लगे हैं.इन लोगों को उम्मीद थी कि भरमौर से ददवां के बीच माल रोड़ बनने के कारण उनके अवैध कब्जों पर कोई कार्यवाही नहीं होगी.अब जबकि एनएच अधिकारियों ने अपनी सक्रियता दिखानी शुरू की है,वहीं सोलन में अवैध कब्जे हटाने की मुहिम से सरकार की मंशा को भांपते हुए अवैध कब्जा धारकों को कहीं से आश्रय मिलता भी नहीं दिख रहा.

प्राधिकरण के लिए भूमि की पैमाईश कर रहे नायब तहसीलदार फकीर चंद ने कहा कि काफी जगह सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे बीस फुट से अधिक तक हैं जबकि अभी पैमाईश जारी है.

उधर एनएचआईए अधिशाषी अभियंता दिवाकर पठानिया ने कहा कि निशानदेही का कार्य शुरू किया गया है.इसके बाद वे प्राधिकरण की भूमि को खाली करवाने की कार्यवाही करेंगे.

Exit mobile version