Site icon रोजाना 24

चम्बा में लगेगा रोजगार मेला !

आईटीआई चंबा में नामी कंपनियों की ओर से 19 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में ल्यूमिनेस और निडेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी राजस्थान की ओर से कुल 220 युवाओं का चयन किया जाएगा। यह जानकारी आईटीआई चंबा के प्रिंसीपल राहुल राठौर ने दी। उन्होंने बताया कि लुमिनिअएस कंपनी द्वारा 150 और निडेक इंडिया कंपनी 70 युवाओं का मौके पर चयन करके रोजगार प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि दसवीं व जमा दो पास के अलावा आईटीआई से सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिक्ल, इलेक्ट्रॉनिक्स व ऑटोमोबाइल में डिप्लोमाधारक इस रोजगार मेले मे हिस्सा ले सकेंगे। हिमाचल के अलावा देश के अन्य राज्य से डिप्लोमाधारक युवा भी रोजगार मेले में शिरकत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ल्यूमिनीस कंपनी द्वारा चयनित पोलीटेक्नीक डिप्लोमाधारक को 7800, आईटीआई डिप्लोमाधारक को 7400 और जमा दो को सात हजार रुपए का मासिक वेतन दिया जाएगा। ट्रांसपोटेशन सुविधा कंपनी की ओर से फ्री मुहैया करवाई जाएगी। निडेक कंपनी में पोलीटेक्नीक डिप्लोमाधारक को 9500, आईटीआई डिप्लोमाधारक को 9000 और जमा दो पास को 8500 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। इस रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष रहेगी। उन्होंने इलाके के युवाओं से 19 मई को कैंपस में आकर रोजगार मेले में हिस्सा लेने को कहा है।

Exit mobile version