सड़क किनारे से हटेंगे जोखिम भरे क्षतिग्रस्त ढांचे- पीपी सिंह.

राष्ट्रीय उच्च मार्ग व अन्य सड़क मार्ग के किनारे गिरने के कगार पर पहुंच चुके ढांचों व सड़कों पर हो रहे अवैध कब्जों को तुरंत हटाने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है.उपमंडला अधिकारी पीपी सिंह ने इंच इंच कर संकरे हो रहे सड़क मार्गों को लोगों की सुरक्षा के लिए जोखिमपूर्ण हैं.वहीं सड़क के किनारे कुछ ढांचे गिरने की स्थिति में पहुंच चुके हैं.ऐसे निर्माण अगर किसी की निजि भूमि पर हैं तो उनके मालिकों ऐसे निर्माण की मुरम्मत कर सुरक्षित करने अथवा हटाने का नोटिस दिया जाएगा.ऐसे ढांचे किसी भी वक्त बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं.उन्होंने राजस्व,लोनिवि व एनएचआईए के अधिकारियों को अपने अपने अधिकृत भूमि की निशान देही कर अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए हैं.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य को पूरा करने के लिए समयावधि सिमित है इसलिए अधिकारी कर्मचारियों को विशेष रूचि से कार्य करना होगा.

गौरतलब है कि क्षेत्र की सड़कों पर अवैध कब्जों के कारण यह दिन व दिन संकरी होती जा रही हैं तो वहीं सड़क किनारे बने कई निर्माण खतरनाक ढंग से क्षतिग्रस्त हैं.वहीं क्षेत्र में भवन निर्माण में भूकम्प,भूसंख्लन रोधी तकनीक का प्रयोग भी नहीं किया जा रहा.लोग साडा के नियमों के अनुरूप भवन निर्माण नहीं कर रहे हैं जो कि निकट भविष्य में बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं.