राजकीय महाविद्यालय चम्बा के आस पास सड़क मार्ग पर पानी भरने के कारण महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को तो परेशानी हो ही रही है स्थानीय लोगों को भी इससे दिक्कत हो रही है.वाहनों की आवाजाही के दौरान गंदे पानी के छींटे राहगीरों के कपड़े खराब हो रहे हैं.यूथ एकता के सदस्य भारद्वाज रवि व सतिन्दर ने कहा कि कॉलेज के आसपास के क्षेत्र में स्ट्रीट लाईटें भी नहीं हैं जिस कारण स्थानीय लोगों को काम के लिए रात के दौरान बाहर निकलना मुश्किल होता है.वहीं रोशनी के अभाव में अपराधिक गतिविधियों की सम्भावना भी बनी रहती है.यूथ एकता चम्बा के सदस्यों ने इस मुद्दे पर नगर परिषद अध्यक्ष चम्बा नीलम नैय्यर को ज्ञापन सौंप कर अवगत करवाया.नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी मांग के अनुसार इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.