Site icon रोजाना 24

आखिर पकड़ा गया सांप ….सुरक्षित हुए बच्चे !

उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह के निर्देशों के बाद वन विभाग ने स्कूल से तीसरे दिन निकाला सांप.

प्रारम्भिक स्कूल पंजसेई के क्लास रूम में पिछले दो दिनों डेरा जमाए बैठे सांप को आज वन विभाग की टीम ने निकाल कर दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.सांप को क्लास से बाहर निकालने के बाद स्कूली बच्चों ने राहत की सांस ली है.

उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह के निर्देशों के बाद वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम स्कूल खुलने से पूर्व ही स्कूल में पहुंच गई.राजस्व विभाग के कानून गो व पटवारी ने स्कूल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने क्लास रूम में छुपे सांप को निकाल कर दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

प्रारम्भिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरिंदर पटियाल ने उपमंडलाधिकारी,राजस्व विभाग व वन विभाग की टीम का सहयोग करने का धन्यवाद करते हुए कहा कि दो दिनों से बच्चे कक्षा में असुरक्षित महसूस कर रहे थे जिस कारण वे ठीक से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे थे.

वहीं उपमंडलाधिकारी ने कहा कि एसएमसी स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे व स्कूल परिसर को साफ सुथरा बनाएं.सांप गर्मी से बचने के लिए अक्सर ठंडे स्थान में छुपने का प्रयास करते हैं.वहीं उक्त स्कूल घने पेड़ों के बीच स्थित होने के कारण सांप छिपकलियों,चूहों का पीछा करते हुए भी क्लास रूम तक पहुंच सकते हैं.इसलिए स्कूल परिसर के चारों ओर कीड़े मकोड़े दूर रखने रखने वाली दवाइयों का प्रयोग करें.

Exit mobile version