Site icon रोजाना 24

बीमार व घायलों को पीठ पर ढोने को मजबूर बड़ग्राम के लोग..चार दिन से सड़क अवरुद्ध.

भरमौर बड़ग्राम सड़क मार्ग पिछले चार दिनों से अवरुद्ध.

भरमौर विकास खंड की दूर दराज की पंचायत बड़ग्राम पंचायत को मुख्यालय से जोड़ने वाला एक मात्र सड़क मार्ग पिछले चार दिनों से बंद है.पलानी नाला के पास भूसंख्लन होने के कारण इस मार्ग पर यातायात ठप्प है.पंचायत के भदरा व बड़ग्राम के लोगों को पैदल छ: से बारह किमी पैदल चलना पड़ रहा है.पंचायत के प्रधान काहन सिंह कपूर ने कहा कि पिछले चार दिनों से बाधित स्थल के पास कई बार भूसंख्लन हो चुका है जिस कारण पैदल चलने वाले लोगों पर भी पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है.वहीं गांव में अगर कोई बीमार अथवा घायल हो जाता है तो इसे अस्पताल पहुंचाना बहुत मुश्किल है. लो नि वि ने सड़क मार्ग को खुलवाने का एक बार प्रयास तो किया था लेकिन थोड़ी देर प्रयास करने के बाद कार्य बंद कर दिया है .उन्होंने विभागीय अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम से मांग की है कि दूर दराज के लोगों की समस्या को देखते इस सड़क मार्ग को जल्द खुलवाएं.

गौरतलब है कि सड़क मार्ग बंद होने की अवस्था पंचायत के लोगों को आपात स्वास्थ्य सेवा वाहन का लाभ भी नहीं मिल सकता है.आपात परिस्थिति में मरीज को मीलों पीठ या पालकी में रख कर ईलाज हेतु लाना पड़ सकता है.ऐसे में देरी होने पर मरीज की जान पर भी बन सकती है.

Exit mobile version