मंडी, हिमाचल प्रदेश: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने हाल ही में एक बयान में कहा कि राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस ने जो ट्रेलर देखा है, 4 जून को पूरी फिल्म देखने को मिलेगी जब वे भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। जम्वाल ने यह भी बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से 219 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त की है, जिसका उपयोग सलापड़-तातापानी सड़क के निर्माण में किया गया है।
विधायक जम्वाल ने कहा, “यह धनराशि यूं ही नहीं आई, और न ही सड़कें खुद-ब-खुद बन जाती हैं। इसके पीछे हमारी सरकार का कठिन परिश्रम और प्रधानमंत्री की नीतियाँ हैं।” उन्होंने आगे कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह चुनावों में हार के भय से जनसभाओं में मतदाताओं को भावनात्मक रूप से प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।
जम्वाल ने मुख्यमंत्री सुक्खू की बयानबाजी को “बेसिर-पैर” की बताते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार को पचा नहीं पा रही है और “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे” की तरह अपनी बौखलाहट में बयान दे रही है। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि कांग्रेस के वर्तमान प्रत्याशी विक्रमादित्य के प्रचार तरीकों को लेकर चुनौती दी गई है कि वह अपने और अपनी माँ के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखें।
जम्वाल ने सलाह दी कि विक्रमादित्य को खुद को ज्यादा ज्ञानी साबित करने की बजाय जमीनी हकीकत को समझना चाहिए और अपने प्रचार के तरीकों में सुधार लाना चाहिए।