आपदा प्रबंधन पर कुछ नया करेंगे,नये एसडीएम

भरमौर उपमंडल में आपदा प्रबंधन के लिए कल फिर से बैठक का आयोजन किया जा रहा है.बैठक की अध्यक्षता नये आए उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह करेंगे.लघुसचिवालय सभागार में सभी कार्यालय प्रभारियों को बैठक में आना अनिवार्य बनाया गया है.माना जा रहा है कि नये एसडीएम आपदा प्रबंधन को व्यवहारिक बनाने में कुछ नये फैसले ले सकते हैं.इस उपमंडल में आपदा प्रबंधन को लेकर लाखों रुपयों का सालाना बजट मात्र बैठकों में खर्च हो जाता है जबकि इस बारे में न तो लोगों को पूरी जानकारी है व न ही गैर सरकारी संगठनों को.नियमानुसार आपदा प्रबंधन में समाज के सक्रिय संगठनों व उन सभी लोगों को इसमें शामिल किया जाना चाहिए जो आपदा के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता कर सकते हों.लेकिन अब तक आपदा प्रबंधन की बैठकों के निर्णय व योजनाएं कागजों से बाहर निकल कर लोगों तक नहीं पहुंचे हैं.

लोगों को अब नये उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह से उम्मीदें इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि वे भरमौर की भौगोलिक स्थिति व उसकी आवश्यकताओं को तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर रहते हुए भी जानते हैं.जिस कारण वे समस्याओं को सुलझाने में अन्य अधिकारियों की अपेक्षा ज्यादा सफल रह सकते हैं.उम्मीदों के बोझ तले वे अपने नये कार्यकाल की पहली बैठक में किस प्रकार निर्णय लेते हैं इससे उनकी कार्यप्रणाली व कुशलता की झलक मिलेगी.