राजकीय प्राथमिक पाठशाला पंजसेई के क्लास रूम में सांप घुस आया.कक्षा में सांप दिखने में बच्चे सहम गए.सांप कमरे के एक कोने से दूसरे कोने में छुपता रहा.अध्यापकों ने एहतियात के तौर पर बच्चों को वहां से हटा लिया.काफी मश्क्कत के बाद अध्यापकों ने सांप को बाहर निकाल दिया.
लेकिन प्रश्न यहीं से उठता है कि सांप कक्षा में पहुंचा कैसे ? स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल जिस स्थान पर स्थित है वहां साथ नें ही नाग देवता का मंदिर भी है जिस कारण स्कूल के आस पास के इस पूरे क्षेत्र में अक्सर सांप निकलते रहते हैं.सांपों से घिरी होने के बावजूद इस स्कूल में कभी किसी को सांप ने नहीं काटा है.
सम्बन्धित पंचायत के प्रधान मिलाप चौहान ने बताया कि आस्था के नजरिए से भले ही स्कूल में सांप निकलने की घटना को सामान्य मान रहे हों लेकिन मुद्दा बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा है इसलिए उन्होंने पिछले वर्ष 2017 में ही वन विभाग को स्कूल के चारों ओर दीवार लगाने का प्रस्ताव भेजा था ताकि किसी प्रकार के जंगली जानवर व रेंगने वाले जीव स्कूल के भीतर प्रवेश न कर पाएं.उन्होंने कहा कि वे फिर से इस संदर्भ में वन विभाग को आवश्यक कार्यवाही जल्द करने के लिए लिखेंगे व स्कूल प्रबंधन को भी स्कूली बच्चों की सुरक्षा के बारे में पुख्ता कार्य करने के लिए कहेंगे.