Site icon रोजाना 24

ग्राम पचायत खणी में गिरा व्यक्ति,चम्बा रैफर.

ब्राह्मणी गांव में डंगे से गिरा व्यक्ति चम्बा रैफर.

लैको राम पुत्र जगता राम निवासी गाव ब्राह्मणी,ग्राम पंचायत खणी शाम को घर के आंगन के पास बने डंगे से संतुलन बिगड़ने से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया.आपात रोगी वाहन 108 की मदद से घायल को नागरिक अस्पताल भरमौर लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया है.

Exit mobile version