Site icon रोजाना 24

चम्बा व भरमौर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ निकाली रैली .

प्रदेश में हत्याओं,महिलाओं के विरुद्ध बढ़ती अपराधिक घटनाओं व बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर आज कांग्रेस ने राष्ट्रपति  को ज्ञापन भेजा.

आज चम्बा जिला मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव नीरज नैय्यर, युकां प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर शेट्टी की अगुआई में प्रदेश सरकार के विरुद्ध रैली निकाली गई.भरमौर युंका अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सड़क की दशा इतनी खराब हो गई है कि लगभग हर रोज वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें लोगों को जान माल का नुक्सान हो रहा है.

भाजपा के सत्ता में आते ही प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक घटनाएं अचानक से बढ़ गईं हैं महिलाएं अब घर से बाहर निकलने में घबरा रही हैं.बेटी को सुरक्षा न देकर सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान का ढोंग कर रही है.प्रदेश में फैली इस अव्यवस्था से पता चलता है कि प्रदेश में अपराधियों को कानून का कोई भय नहीं या फिर सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है.

इस अवसर पर युंका के प्रदेश सचिव सुरेश ठाकुर ने कहा कि जिस मंहगाई को खत्म करने के मुद्दे पर भाजपा चुनाव जीता था आज उसी महंगाई को बढ़ाने में भाजपा सरकार जुटी हुई है.पैट्रोल व रसोई गैस सिलेंडरों के दामों में वृद्धि कर भाजपा लोगों को भरपेट खाना भी नहीं खाने देना चाहती.पूर्ण बहुमत में आई भाजपा सरकार पूरी तरह तानाशाही रवैया अख्तियार कर चुकी है.उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में फैली अव्यवस्था की जानकारी राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से भेज रहे हैं ताकि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था से आम जनता को राहत दिलाई जा सके.

रैली में चम्बा व भरमौर विस क्षेत्र के दर्जनों कांग्रेस के विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

Exit mobile version