Site icon रोजाना 24

विधायक करवाएंगे कांग्रेस कार्यकाल के घोटालों की जांच !

भरमौर पांगी विस के विधायक जिया लाल ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि भरमौर विस क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकाल में करोड़ों रुपयों के घोटाले हुए हैं.जिस कारण विकास क्षेत्र के बजाए चंद चहेतों का ही हुआ है.उन्होंने कहा कि वे इन घोटालों की विजिलेंस जांच करवाएंगे व दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेंगे.वे आज भरमौर मुख्यालय स्थित लोनिवि के विश्रामगृह में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे.

विधायक जिन कार्यों में घोटाले होने की बात कह रहे हैं -:

जिया लाल ने कहा कि

1. ग्राम पंचायत भरमौर के नालड़ा में निजि भूमि मालिक को डंगाबंदी के कार्य हेतु लाखों रुपयों की राशी जारी की.जो कि फिजूल खर्ची थी.

2.भरमौर मुख्यालय में ही ददवां में वन्य प्राणी चेतना केंद्र भवन के नाम पर 18 लाख रुपये का दुरूपयोग किया गया.इस स्थान पेड़ों को अवैध रूप से काटा गया व भूमि कटाव के कारण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व निजि संस्था के स्कूल की सड़क सड़क को नुक्सान पहुंचाया गया.

3.प्रंघाला पंचायत में डेढ करोड़ रुपये की लागत वाले चेतना केंद्र भवन का अधूरी अवस्था में उद्घाटन कर दिया गया.जबकि ठेकेदार को अधूरे कार्य की पूरी पेमैंट कर दी गयी.

4.ग्राम पंचायत घरेड़ के थला नामक स्थान पर अधूरे मत्स्य पालन केंद्र का उद्घाटन तत्कालीन वन मंत्री ने कर दिया था जबकि उद्घाटन के दौरान ही टैंक में रिसाव के कारण दस हजार ट्राऊट मछली बीज की होली मत्स्य केंद्र को स्थानान्तरण करने के दौरान मृत्यु हो गयी थी.

अब देखना यह है कि विधायक पूर्व सरकार के कार्यों की सच में जांच करवाना चाहते हैं या मीडिया में ब्यान जारी कर चर्चा में रहना चाहते हैं

Exit mobile version