Site icon रोजाना 24

मणिमहेश न्यास के दान पात्रों से निकला हजारों का चढ़ावा !

चौरासी मंदिर के दान पात्रों से मिला अट्ठारह हजार रुपये का दान.

मणिमहेश न्यास के दान पात्रों से प्रशासन ने इस वर्ष दूसरी बार दान राशी निकाली है.तहसीलदार जीवन कुमार की अगुआई में प्रशासनिक टीम ने आज चौरासी मंदिर परिसर में न्यास द्वारा स्थापित दान पात्रों से चढ़ावे की राशी निकाली.इस टीम ने पांच दान पात्रों को खोला जिनमें से अट्ठारह हजार तीन सौ छयानवें रुपये प्राप्त हुए.तहसीलदार जीवन कुमार ने कहा कि दान राशी की गिनती कर न्यास के अध्यक्ष को सौंप दी गई.उन्होंने कहा कि परिसर में स्थापित कुछ दान पात्रों के तालों में जंग लगा है जिस कारण वे खुल नहीं पाए.जबकि कुछ दानपात्र टूटे हुए भी हैं.परिसर में स्थापित सभी दानपात्रों की दशा व स्थिति के बारे में न्यास के अध्यक्ष को अवगत करवा दिया गया.

गौरतलब है कि मणिमहेश न्यास ने अपनी आय बढ़ाने के उद्देश्य से दान पात्र तो स्थापित तो किए हैं लेकिन न्यास के माध्यम से श्रद्धालुओं को क्या सुविधा दी जा रही है इस बारे में न तो न्यास के सदस्य कोई जानकारी लोगों को दे रहे हैं व न ही स्थानीय प्रशासन.लोगों ने मांग की है कि मणिमहेश न्यास पारदर्शिता से कार्य करे.वार्षिक विकास कार्यों व लेखा रिपोर्ट सार्वजनिक करे.

Exit mobile version