हिमाचल पुलिस को प्रदेश के लोग भले ही दिन में सौ बार कोसते हों लेकिन प्रदेश पुलिस अपराधियों को तुरंत व योजनाबद्ध तरीके से काबू करने के लिए भी जानी जाती है.आए दिन चरस तस्करों,भगौड़े अपराधियों,खूनी दरिंदों को पकड़ने की खबरें इस बात की तस्दीक करती है कि हि प्र पुलिस के अधिकारी व जवान अपनी ड्यूटी में कुशल हैं.
प्रदेश पुलिस की चुवाड़ी पुलिस थाना की टीम ने कल उत्तराखंड के हरिद्वार के दो शातिरों को चुवाड़ी बाजार से सुनार की दुकान से सोने की दो चेन झपटकर ले भागते हुए दबोच लिया.दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय नें पेश किया जाएगा.
यह है मामला दोपहर बाद पुलिस थाना चुवाड़ी में स्थानीय बाजार से एक सुनार की फोन कॉल आती है कि दो युवक उसकी दुकान पर सोने की चेन खरीदने के लिए पहुुंचते हैं,सोने की दो चेेेन पसंद कर वे सुनार को दोनों चेन गल्ले में रखने को कहते है ताकि वे इसे बहन को दिखा सकें इस दौरान दोनों में से एक युवक पांच सौ रु के नोट के खुले पैसे मांगता है.सुनार पांच सौ के नोट को गल्ले में डाल कर सौ सौ के नोट गिनने लगता है इस दौरान वे खुले गल्ले से सोने की दोनों चेन उठाकर मोटर साईकल पर भाग निकलते है.जिस के तुरंत बाद घटना की सूचना पुलिस थाना को दे देता है.
सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों के पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर लेती है और छ: किमी दूर ही लाहड़ू पुल के पास ही दोनों को दबोच लेती है.पुलिस ने दोनों से सोने की चेन भी बरामद कर ली है.दोनो शातिर हरिद्वार के बताए जा रहे हैं.अब तक वे कितनी वारदातों को अजाम दे चुके हैं इस बारे में जानकारी उगलवाने के लिए पुलिस नयायालय से उनके रिमांड की मांग करेगी