भूकम्प !

भरमौर मुख्यालय में दोपहर बाद चार बजकर सात मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए.झटके करीब आठ सेकंड तक लगातार जारी रहे.बहुत से लोग भूकम्प से अनजान रहे जबकि घर की ऊपरी मंजिलों में रहने वाले लोगों ने झटके महसूस होते ही घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया. भूविज्ञानियों के अनुसार भूकम्प का केन्द्र अफगानीस्तान की हिंदुकुश पहाडियों के नीचे था.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में भरमौर क्षेत्र को भूकम्प के नजरिए से सबसे अधिक संवेदनशील श्रेणी में है.हालांकि भूकम्प के कारण किसी प्रकार के नुक्सान की सूचना नहीं है लेकिन विशेषज्ञों ने सतर्कता व भूकम्प के दौरान बचाव की जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी है.