Site icon रोजाना 24

चम्बा पुलिस के ‘स्कैनर’से चरस तस्करों का बचना नामुमकिन !

चरस तस्करों के नए नए तरीके भी चम्बा पुलिस से बचने में हो रहे फेल. पिछले कल दिनांक 8 मई शाम करीब 4 बजे पुलिस की विशेष जांच यूनिट चम्बा की टीम ने मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह की अगवाई  में  भटालवा पुल के पास नाका लगाया था जो आने जाने वाली गाड़ियों व् पैदल यात्रियों को चैक कर रहे थे।इसी दौरान ओबड़ी साइड से एक गाड़ी मारुती सुजुकी स्विफ्ट नंबर hp29A 5432 आई ।रोके जाने पर गाड़ी में दो सवार बैठे थे पूछताछ करने पर गाड़ी चालक ने अपना नाम लाल हुसैन सपुत्र श्री उमरदीन ग्राम शाहलुर तह व् जिला चम्बा उम्र 28 साल  व साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार सपुत्र श्री केवल कृष्ण हाउस नंबर 26 मीरपुर कलोनी तह व् जिला पठानकोट बतलाया जो पूछताछ के दौरान कुछ हड़बड़ा गये सक संदेह के आधार पर जब उपरोक्त गाड़ी को चेक किया गया तो मनोज कुमार की सीट के नीचे  एक कैर्री बेग पाया गया जिसे खोल कर चेक किया तो बत्ती नुमा व् बण्डल आकार में चरस पाई गई जो तोलने पर 1किलो 704 ग्राम पाई गई।उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है। तस्कर कहाँ से चरस लाये और कहाँ ले जा रहे थे इस बारे भी पुलिस की आगामी तफ्तीश जारी है।और आरोपियों के खिलाफ उचित क़ानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version