भरमौर में शुरू हुई वर्षा…चलेड घार में गिर रहे पत्थर !

सुबह की खिली धूप के बाद भरमौर उपमंडल में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है.सुबह करीब साढे ग्यारह बजे तक धूप का आनन्द लेने के बाद लोगों को अब वर्षा के साथ कड़ाके की ठण्ड का सामना करना पड़ रहा है.वर्षा के कारण भरमौर खड़ामुख सड़क मार्ग पर दिनका घार में पत्थर गिरने शुरू हो गए हैं.राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण ने सड़क मार्ग को बहाल रखने के लिए आवश्यक मशीनरी व कर्मचारियों भूसंख्लन सम्भावित स्थानों पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं.

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आज हिमाचल में तूफान व तेज वर्षा की चेतावनी दी है.बावजूद इसके भरमौर में मौसम शांत रुख के साथ वर्ष रहा है.विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप वर्षा होने के कारण लोगों ने भी एहतीयातन अपनी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं सा समय पर भंडारण कर लिया है.