भरमौर क्षेत्र में पिछले कल रात से लगातार वर्षा जारी है.वर्षा के साथ साथ ऊपरी ग्रामीण भागों तक हल्का हिमपात भी हो गया है.क्षेत्र के ऊंचे गांव कुगति, खुंड व भरमाणी तक हिमपात हुआ है.हिमपात व वर्षा के कारण क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो रहा है.तापमान चार डिग्री सें. से नीचे चला गया है जिस कारण पूरा उपमंडल में ठंड की चपेट में आ गया है.वर्षा के कारण खरीफ की फसल बीजने के लिए किसानों को अतिरिक्त समय मिल गया है.मौसम द्वारा बदली करवट के कारण आज स्कूलों में बच्चों की उपस्थित भी कम ही दिखी.वहीं सरकारी कार्यालयों में भी लोगों की आवाजाही नहीं दिखी.दूरदराज के ग्रामीण भागों के लोगों ने वर्षा के दौरान सरकारी कामकाज निपटाने के बजाए घर में रहना ज्यादा बेहतर समझा है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल आठ मई को भी मौसम खराब रह सकता है.इस दौरान तेज हवाएं भी बह सकतीं हैं इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.