Site icon रोजाना 24

चम्बा जिले में लकड़ी से बना मकान आग से जला

चम्बा जिले के करीयां ग्राम पंचायत क्षेत्र में रविवार रात को हुए एक मकान में लकड़ी से बने मकान में आग लग गई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, इस घटना में करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। भाग्यशाली बात है कि आग को समय पर काबू में किया गया है, और लोगों ने आग बुझाने में सहयोग किया है। जानकारों के मुताबिक, आग का आगंतुक पुरुषोत्तम धीमान के मकान में हुआ था, और यह रात के 2 बजे के आस-पास हुआ।

जब आग की खबर मिली, तो आस-पास के लोगों ने तुरंत इकट्ठा होकर आग को बुझाने का कार्य आरंभ किया, और उन्होंने डैमकल विभाग को भी सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही, डैमकल विभाग के कर्मचारी फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने के कार्य में जुट गए। कठिनाइयों के बाद, आग को काबू में किया गया। यह बताया जा रहा है कि यदि आग को समय पर काबू नहीं पाया जाता, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।

चम्बा जिले के एसडीएम, अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारियों को मौके पर भेजने के आदेश दिए गए थे, ताकि नुकसान का आंकलन किया जा सके। प्रभावित लोगों को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी।

Exit mobile version