Site icon रोजाना 24

हिमाचल के सोलन में फटा बादल, सात लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में ममलीग उप-तहसील के जादोन गांव में देर रात बादल फटने से दो घर और एक गौशाला बही गई। घटना में सात लोगों दबने से  मौत हो गई है।  कुछ और लोग  भी लापता हैं। बादल फटने की घटना के बाद पांच लोगों की जान बचाई गई है और लापता लोगों की खोज जारी है। आधारित जानकारी के अनुसार, बादल फटने की घटना देर रात के आस-पास हुई थी। इसके परिणामस्वरूप बादलों के फटने से दो घर चपेट में आ गए।

आपदा के बाद इलाके में सड़क टूट गई. रेस्क्यू दल कई मुश्किलों के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे से पांच शव निकाले हैं. अन्य लापता लोगों की तलाशी के लिए सर्च अभियान जारी है. कंडाघाट के एसडीएम सिद्धार्थ आचार्य ने बताया कि जादोन गांव में बादल फटने की घटना सामने आने के बाद पांच लोगों को बचाया गया है।

Exit mobile version