डीसी जिला चंबा अपूर्व देवगन ने 9 अगस्त, 2023 को भरमौर का दौरा कर मणिमहेश यात्रा के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान श्री मणिमहेश यात्रा के प्रबंधों को लेकर उप मंडलीय प्रशासन भरमौर द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की जानकारी भी प्राप्त की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए ।
डीसी जिला चंबा अपूर्व देवगन व अतिरिक्त डीसी भरमौर नवीन तंवर ने लोक निर्माण व जलशक्ति कर्मचारियों के साथ मणिमहेश यात्रा पर जा के व्यवस्थाओं का जायजा लिया और भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया।।
लोक निर्माण विभाग ने 1 अगस्त को ही मणिमहेश के लिए पैदल व खच्चर मार्ग बहाल करने के लिए कर्मचारियों को भेज दिया था। अभी तक इन कर्मचारियों की मेहनत मणिमहेश के लिए पैदल रास्ता खोलने मे ही कामयाब हुई है। खच्चर मार्ग खुलने मे कुच्छ वक़्त और लगेगा।
मौजूदा जानकारी के अनुसार मणिमहेश के लिए पैदल रास्ता दुरुस्त कर दिया गया है। धन्छो, गौरीकुंड और मणिमहेश मे रहने और सोने के लिए दुकानें लग गयी हैं। प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर यात्रियों के लिए यात्रा अभी तक चालू नहीं की है। जल्द ही इस बारे मे घोषणा हो सकती है।
लोक निर्माण व जलशक्ति विभाग के कई कर्मचारी व ठेकेदार मणिमहेश यात्रा के सुचारु संचालन व यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम मे जुटे हुए हैं।