शीतला माता मंदिर को परिक्रमा दीवार के अंदर लें: करण शर्मा

डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने कल ज़िले के भरमौर का दौरा किया और मणिमहेश यात्रा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान, एडवोकेट करण शर्मा ने चौरासी मंदिर परिसर में लगी परिक्रमा दीवार से बाहर रखे  शीतला माता मंदिर को भी परिक्रमा दीवार के भीतर लाने की मांग की।

चौरासी मंदिर परिसर की पवित्रता और निजता को बनाए रखने के उद्देश्य से इसने परिसर के चारों ओर दीवार लगवाई थी। इससे मंदिरों को परिक्रमा दीवार के भीतर सुरक्षित और पवित्र बनाए रखने का उद्देश्य था। यह दीवार सभी मंदिरों को इसके भीतर रखने के लिए थी, ताकि परिसर में केवल श्रद्धालुओं और पुजारियों की सीमित संख्या में प्रवेश हो सके लेकिन, विभाग ने चौरासी परिसर में महत्वपूर्ण शीतला माता मंदिर को दीवार से बाहर कर दिया था।

करण शर्मा ने बताया कि उन्होंने विभागीय सहायक अभियंता को कई बार मंदिर को परिक्रमा दीवार के भीतर लाने की मांग की थी, लेकिन उनकी इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया और मंदिर को परिसर से बाहर ही छोड़ दिया।

करण शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए परिक्रमा दीवार बनाने का ठीक फैसला लिया था, लेकिन इसे सही तरीके से नहीं निर्मित किया गया। उन्होंने मांग की कि शीतला माता मंदिर को भी दीवार के भीतर रखकर चौरासी मंदिर परिसर के नाम को सार्थक बनाए रखा जाए।

डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने उन्हे आश्वासन दिया  कि वे जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करवाने की कोशिश करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *