युवा एकता फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बॉबी कटारिया ने आज चम्बा के चौगान मैदान में युवाओं के साथ सम्मेलन किया .कटारिया के इस सम्मेलन में अधिकतर युवा चम्बा व कांगड़ा जिला के पहुंचे थे.
अपराधिक व आपात सहायता स्थिति में पुलिस की लापरवही पर मौके पर ही पुलिस से भिड़ने के लिए मशहूर हरियाणा के इस नौजवान की कार्यशैली का हर युवा दीवाना है.आज समाज मे बढ़ते अपराधों से लड़ने के लिए बॉबी कटारिया की छवि युवाओं में सुपरमैन की तरह है जो हर आपात स्थित में मौके पर पहुंच कर उनकी सहायता करता है.बॉबी कटारिया की इसी छवि से आकर्षित चम्बा में उनको सुनने व मिलने के लिए युवाओं का हजूम उमड़ पड़ा.हर युवक उनके साथ एक अदद फोटो खिंचवाना चाहता था.कार्यक्रम में पहुंच कर उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को अपराधिक तत्वों से मुक्त करवाने के लिए युवाओं को हिम्मत दिखाना होगी.पुलिस हर जगह हर वक्त मौजूद नहीं रह सकती इसलिए युवाओं को अपना दायित्व समझना होगा.उन्होने कहा कि फाउंडेशन असमाजिक तत्वों के विरुद्ध आवाज उठाने वालों के साथ जम कर खड़ी रहेगी.
इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए युवा एकता फाउंडेशन कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें प्रशांत राणा को अध्यक्ष,भारद्वाज रवि को सचिव,सतिंदर बॉक्सर को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया.