Site icon रोजाना 24

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

जवाहर नवोदय विद्यालय के सत्र 2024-25 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
आवेदक की जन्म तिथि 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 ( दोनों तिथियां शामिल ) के मध्य होनी चाहिए और आवेदक www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल (चंबा) के प्राचार्य देवेश नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा हेतु 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र 2023-24 में जिला चंबा के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ रहे छात्र -छात्राएं इसके लिए पात्र हैं ।
उन्होंने बताया कि आवेदक की जन्म तिथि 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 ( दोनों तिथियां शामिल ) के मध्य होनी चाहिए और आवेदक www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र माता-पिता या अभिभावक के हस्ताक्षर के साथ-साथ विद्यालय के मुख्याध्यापक द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए।
प्राचार्य ने बताया कि हस्ताक्षरित आवेदन पत्र के साथ आवेदक की फोटो, आवेदक के हस्ताक्षर, परिजन या अभिभावक के हस्ताक्षर /अंगूठा चिन्ह, आधार नंबर तथा सरकार द्वारा मान्य आवासीय प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। आवेदन दो चरणों में होगा जिसमें पहले चरण में पंजीकरण और दूसरे चरण में कक्षा में कुछ बंदी जानकारी अधिकार होगा।
उन्होंने बताया कि 4 नवंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।
अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय सरोल के कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899- 222378 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
Exit mobile version