रोजाना24, भरमौर, 27 मई : एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने विकासखंड भरमौर के अंतर्गत एलपीजी गैस की आपूर्ति सुनिश्चित बनाने को लेकर हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की स्थानीय शाखा ( भारत गैस एलपीजी वितरक) के लिए रूट चार्ट सूची जारी की गई है।
एसडीएम भरमौर द्वारा जारी रूट चार्ट सूची में कहा गया है कि गैस विक्रेता प्रत्येक उपभोक्ता को कैशमीमों जारी करेगा । इसमें उपभोक्ता का नाम व पता आदि अंकित होगा तथा इसकी छाया प्रति निरीक्षण हेतु अपने पास रखेगा ।
आगे सूची में यह भी स्पष्ट किया गया है कि गैस विक्रेता को गैस वितरण की निर्धारित तिथि से 1 दिन पूर्व प्रस्तावित क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों और उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध करवाई जाने की सूचना दूरभाष व अन्य प्रचार मीडिया के माध्यम से सुनिश्चित बनानी होगी ।
इसके साथ गैस वितरण हेतु भेजी गई गाड़ियों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से भी संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को जानकारी उपलब्ध करवानी होगी। सूची में यह भी स्पष्ट किया गया है कि गैस विक्रेता को रूट चार्ट में दर्शाई गई तिथि व स्थानों में उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस का वितरण सुनिश्चित करना होगा।
यह रहेगा रूट चार्ट :
प्रत्येक माह कि 1 व 15 तारीख को दिनका, रैहला , दियोकी व खणी , 2 व 16 को कुलैठ , दियोल , होली, डल्ली, न्याग्रा ,चन्हौता व मच्छेतर , 3 व 17 को मांढो , चौबिया ,घरेड, पंजसेई ,थल्ला में , 4 व 18 को चननी , आरा , लाहल , खडामुख , गरोला , उलांसा में , 5 व 19 को बडग्रां , कंढेलू , पूलन , सुप्पा व फरका मे , 6 व 20 को बन्नी (तुन्दा) व तरेला , 7 व 21 को लुणा पुल, ढकोग व दुर्गठी , 8 व 22 को छतराडी , कुंर कोढला मे , 9 व 23 को कुलैठ, दियोल , होली , डल्ली, न्याग्रा , चन्हौता व मच्छेतर , 10 व 24 को लाहल (कुगती) , सठली, हडसर में , 11 व 25 को कुलैठ, दियोल , होली , डल्ली, न्याग्रा , 12 व 26 को चलेड, ग्रीमा व सियुंर में, 13 व 27 को रुणुकोठी, सामरा, उरेई व जगत ,14 व 28 को भरमौर , चौरासी गेट , बाडी , पुराना बस अड्डा,पट्टी , सचुंई व मलकौता में और 15 व 29 को कुलैठ , दियोल , होली , डल्ली , न्याग्रा , चन्हौता व मच्छेतर नामक स्थानों पर इन तारीख को इन स्थानो पर गैस वितरित की जाएगी।